Thursday, October 16, 2008

चोपाई k

मै क़द्रो की तबाही का फ़साना
बड़े मजरूह दिल से कह रहा हू,
मिजाजो के तफावत का यह आलम
भरे घर में अकेला रह रहा हू ।

-एम्.एम्.बैग

Wednesday, October 15, 2008

किटात [चोपाई ]

मुद्दतो बाद देख कर तुझको,
एक ख्वाबीदः आरजू मचली,
दिल की तपती हुई चटानो पर ,
जैसे खुल कर बरस गई बदली।

====================

ज़िन्दगी अब वबाल-ऐ-जान हुई,
देखते-देखते अनजान हुई,
अब तक इसका फरेब खाते रहे,
जब ढली उम्र तो पहचान हुई।

-मिर्जा मकसूद बैग 'दिवाकर'